शादीशुदा पुलिसवाले पर लड़की के अपहरण का आरोप, FIR लिखाने से शुरु हुई थी कहानी
जूही का कोई सुराग नहीं मिल पाने से उसके परिजन लगातार परेशान हैं. आरोपी कांस्टेबल पंकज ने पुलिस को जूही के साथ शादी का सर्टिफिकेट दिखाया है लेकिन अगर शादी हुई भी है तो जूही कहां है इस बात का जवाब पुलिस महकमा देने को तैयार नहीं है.
![शादीशुदा पुलिसवाले पर लड़की के अपहरण का आरोप, FIR लिखाने से शुरु हुई थी कहानी Police officer arrested for kidnapping a girl in Ghaziabad शादीशुदा पुलिसवाले पर लड़की के अपहरण का आरोप, FIR लिखाने से शुरु हुई थी कहानी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/05031917/del-police.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां लड़की पर पुलिस वाला इतना दीवाना हो गया उसका अपहरण कर लिया. मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने का है जहां पर एक लड़की के अपहरण के मामले में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि 9 मार्च को यह शादीशुदा पुलिसकर्मी उस लड़की को अपने साथ अगवा करके ले गया था.
हैरत की बात यह है कि सिपाही तो गिरफ्तार हो गया है लेकिन लड़की कहां है ये अबतक पता नहीं चल पाया है. शक और सवाल तो कई हैं पर किसी के पास इसका कोई जवाब नहीं है. लड़की की मौत की भी आशंका है. फिलहाल पुलिस ने अपहरण की धाराओं में आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
वैसे तो पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती है पर ये हरकत प्रशासन पर सवालिया निसान लगाती है. दरअसल, गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से 9 मार्च को जूही लापता हो गई थी. तब से अब तक उसका कोई सुराग नहीं है. उसकी मां तब से लेकर अब तक थाने के चक्कर काट रही थी.
वहीं इस मामले में साहिबाबाद थाने में ही तैनात रहे पुलिसकर्मी पंकज यादव के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था. पंकज यादव पहले से शादीशुदा था, लेकिन आरोप है कि उसने अपने प्रेम जाल में जूही को फंसा लिया था और उसे लेकर फरार हो गया था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.
पुलिस ने पंकज यादव को इलाहाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पंकज और जूली के बीच उस वक्त नजदीकियां बढ़ी थी जब जूही एक मामले में साहिबाबाद थाने में शिकायत लेकर पहुंची थी.
जूही का कोई सुराग नहीं मिल पाने से उसके परिजन लगातार परेशान हैं. आरोपी कांस्टेबल पंकज ने पुलिस को जूही के साथ शादी का सर्टिफिकेट दिखाया है लेकिन अगर शादी हुई भी है तो जूही कहां है इस बात का जवाब पुलिस महकमा देने को तैयार नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)