पंजाब: लुधियाना में कोविड-19 से पुलिस अधिकारी की मौत, सीएम अमरिंदर ने परिवार को 50 लाख रुपये देने का किया ऐलान
पंजाब के लुधियाना में एक पुलिस अधिकारी ने कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया.
चंडीगढ़: पंजाब में लुधियाना के एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस से एक 52 वर्षीय पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. सिविल सर्जन राजेश बग्गा ने बताया कि एसीपी (उत्तरी) अनिल कोहली ने एसपीएस अस्पताल में अंतिम सांस ली. पंजाब सरकार ने शुक्रवार को अस्पताल को पुलिस अधिकारी का इलाज प्लाज्मा थैरेपी से करने की इजाजत दी थी.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मृतक के परिजन को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इतनी ही राशि उस किसी भी अधिकारी के परिवार को दी जाएगी, जिनकी इस समय कर्तव्य निर्वहन के दौरान मौत होगी.
लुधियाना के जिला जनसंपर्क कार्यालय ने ट्वीट किया, "दुखद समाचार, एसीपी अनिल कोहली का निधन हो गया. वह लुधियाना के एसपीएस अस्पताल में भर्ती थे." पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हमने कल गुरमैल सिंह कानूनगो और आज अनिल कोहली को खो दिया. इस संकट के समय में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अपने योद्धाओं को गंवाना राज्य के लिए एक बड़ा नुकसान है. शोक की इस घड़ी मैं उनके परिवारों के साथ हूं."
अमरिंदर ने कोविड-19 के चलते शुक्रवार को जान गंवाने वाले 58 वर्षीय राजस्व अधिकारी गुरमैल सिंह के परिजन को भी 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. कोहली के 12 अपैल को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. शुक्रवार को उनकी पत्नी, सुरक्षा गार्ड और एक थाना प्रभारी के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
ये भी पढ़ें
MP: इंदौर में कोरोना से पुलिस अधिकारी की मौत, पत्नी को नौकरी और ₹50 लाख देगी शिवराज सरकार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार से गरीबों को कैश ट्रांसफर और मुफ्त अनाज देने की अपील की