इलाहाबाद : इलाहाबाद में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के करीबी बीजेपी नेता पवन केसरी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मौत के घाट उतारे गए बीजेपी नेता ने कुछ दिनों पहले ही पुलिस के बड़े अफसरों से मिलकर अपने साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए सुरक्षा दिए जाने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया था.


मृतक बीजेपी नेता पवन केसरी ने वारदात से एक घंटे पहले एसएसपी को किया था फोन


मृतक बीजेपी नेता पवन केसरी ने वारदात से एक घंटे पहले भी इलाहाबाद के एसएसपी को फोन किया था. हालांकि इस बारे में पुलिस अफसरों के पास अब कोई जवाब नहीं है. इस बारे में इलाहाबाद के एसएसपी आकाश कुलहरि बचाव की हालत में हैं. एक तरफ तो वह ये दावा करते हैं कि पवन केसरी ने साधारण तरीके से सुरक्षा की मांग की थी और कोई स्पेशल इनपुट नहीं दिया था, जबकि दूसरी तरफ वह ये दावा भी करते हैं कि सुरक्षा की मांग की फ़ाइल लोकल इंटेलिजेंस में पेंडिंग है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क़ानून व्यवस्था का दम भरने वाली योगी सरकार में जब बीजेपी नेता की ही बात नहीं सुनी जा रही है तो आम लोगों के साथ पुलिस किस तरह का सलूक करती होगी, इसका अंदाजा खुद ही लगाया जा सकता है.



इलाहाबाद पुलिस के हाथ अब भी खाली


बीजेपी नेता पवन केसरी की हत्या के मामले में इलाहाबाद पुलिस के हाथ अब भी खाली ही हैं. हालांकि पुलिस ने परिवार द्वारा नामजद किए गए दोनों आरोपियों समेत चार लोगों को हिरासत में जरूर ले लिया है, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं होने की वजह से अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस अफसर अभी इस नतीजे पर भी नहीं पहुंच सके हैं कि बीजेपी नेता की हत्या आखिर किन वजहों से की गई. वैसे शुरुआती तफ्तीश के बाद आशंका यह जताई जा रही है कि क़त्ल की यह सनसनीखेज वारदात सियासी रंजिश में अंजाम दी गई है.


पवन के परिवार वालों ने दर्ज कराई है नामजद रिपोर्ट


दरअसल इलाहाबाद में इसी साल सत्रह जनवरी को शहजादे नाम के एक शख्स की हत्या हुई थी. पवन केसरी उस मामले की जांच इलाहाबाद पुलिस के बजाय सीबीसीआईडी से कराना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने शासन में पैरवी कर फ़ाइल इलाहाबाद तक भिजवा भी दी थी. पुलिस का मानना है कि शहजादे के परिवार वालों ने इस पर पवन को धमकी भी दी थी. पवन के परिवार वालों ने इसी आधार पर शहजादे के परिवार के परवेज आलम और सोनू के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने इन दोनों के साथ ही कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.



हमलावरों ने की थी तीन राउंड फायरिंग 


गौरतलब है कि इलाहाबाद के फूलपुर इलाके में कल रात को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के करीबी बीजेपी नेता और नगर पंचायत के सभासद पवन केसरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उस वक्त की थी, जब पवन केसरी स्कूटी पर अपने सहयोगी के साथ वापस घर जा रहे थे. हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की थी, जिसमे से पवन को दो गोली लगी थी. पवन बीजेपी से सभासद होने के साथ ही पूर्व में युवा मोर्चे का जिला महामंत्री भी रह चुके थे.