इलाहाबाद: इलाहाबाद में एक दिल दहला देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पारिवारिक झगड़े में एक शख्स ने पत्नी और तीन बेटियों को बेरहमी से क़त्ल कर दिया और उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. हैरत की बात यह है कि सनकी किस्म के युवक ने पत्नी के शव को फ्रिज में और दो बेटियों के शव को संदूक और आलमारी में छिपा दिया था. सभी की लाश घर में ही पाई गई.






मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था फिर पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. सनकी शख्स ने वारदात के दौरान टीवी को तेज आवाज़ में चला रखा था. कई घंटे तक जब इनके कमरे से कोई आवाज़ नहीं हुई तो छोटे भाई ने पुलिस को खबर दी . यह सनसनीखेज वारदात शहर के धूमनगंज इलाके के पीपल गांव कसबे में हुई.


मनोज कुशवाहा नाम का ये शख्स खेती कर परिवार का पेट पालता था. पैंतीस साल के मनोज उर्फ़ भुल्लू की शादी तकरीबन दस साल पहले श्वेता के साथ हुई थी. इनकी तीन बेटियां आठ साल की प्रीति, छह साल की शिवानी और तीन साल की श्रेया थी. मनोज के काम नहीं करने की वजह से अक्सर उसका पत्नी से झगड़ा होता था. सोमवार को दोपहर करीब बारह बजे मनोज ने पत्नी और तीनों बेटियों को गला दबाकर मार डाला.






क़त्ल के बाद उसने पति की लाश फ्रिज में रख दी, जबकि बड़ी बेटी प्रीति की लाश सूटकेस और मझली बेटी शिवानी की लाश आलमारी में छिपा दी, जबकि तीसरी बेटी श्रेया की लाश बिस्तर पर ही पड़ी थी. क़त्ल के बाद मनोज खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया और खुदकुशी कर ली. पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी यह बहुत साफ नहीं हो सकी है कि वारदात के पीछे असली वजह क्या है.