हालांकि प्रदीप जैन ने इसे राजनीतिक द्वेष बताया है. प्रेम नगर थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडेय ने बताया कि पांच जून को सुनील नामक युवक की मौत के मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व करीब ढाई से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने थाने का घेराव कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था, साथ ही एक महिला सिपाही के साथ अभद्रता कर उसके गहने लूट लिए थे.
उन्होंने बताया कि प्रदीप जैन आदित्य व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन के अलावा करीब ढाई सौ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा-147, 149, 152, 186, 189, 332, 341, 353, 395 और लोक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा-3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
उधर, आदित्य ने इसे राजनैतिक द्वेष से दर्ज किया गया मुकदमा बताया है और कहा कि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने सुनील साहू नामक युवक को पचास हजार की रिश्वत न देने पर पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई है. इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रविन्द्र शुक्ल और बीजेपी महानगर इकाई के अध्यक्ष प्रदीप सरावगी भी शामिल थे, पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा क्यों नहीं दर्ज किया?