होशंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक अरविन्द सक्सेना ने बताया, ''डॉक्टर सुनील मंत्री ने अपने ड्राइवर वीरेन्द्र पचौरी की सोमवार रात हत्या कर दी. सुनील मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिला के इटारसी के अस्पताल में पोस्टेड हैं और वह हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं.''
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर सुनील के घर में संदेहास्पद गतिविधि होने की सूचना मिलने पर पुलिस उसके घर गई जहां फर्श पर खून के धब्बे पाए गए. पुलिस को देख कर आरोपी घबरा गया और पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल कर ली.
सक्सेना ने बताया कि हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए उसने लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किए और फिर उन्हें एसिड में डाल दिया. लाश के टुकड़ों के साथ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पूछताछ जारी है.
पूछताछ में पता चला है कि डॉक्टर सुनील मंत्री का संबंध ड्राइवर की पत्नी से था. इसी को लेकर वीरेन्द्र और सुनील में विवाद भी होता था. आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.
ऑनर किलिंगः क्लास में दूसरी जाति के छात्र से लड़की करती थी प्यार, पिता ने कर दी बेटी की हत्या
सनसनी: ड्राइवर की बीवी के इश्क में खूनी दरिंदा बना डॉक्टर !