कैराना उप-चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी एक करोड़ रुपए की शराब
कैराना लोकसभा सीट के 28 मई को होने वाले उपचुनाव से दिनों पहले शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए 48 घंटे का अभियान चलाया गया था.
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश पुलिस ने कैराना उपचुनाव से पहले शामली जिले में यूपी-हरियाणा सीमा पर दो जांच चौकियों से एक करोड़ रुपये की शराब जब्त करने का दावा किया है.कैराना लोकसभा सीट के 28 मई को होने वाले उपचुनाव से दिनों पहले शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए 48 घंटे का अभियान चलाया गया था.अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक श्लोक कुमार के मुताबिक , पुलिस ने 1300 से ज्यादा शराब के कार्टन जब्त किए और इस बाबत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. शराब तस्करी कर हरियाणा से उत्तर प्रदेश लाई जा रही थी.
कैराना में यमुना जांच चौकी पर शराब के 331 कार्टन जब्त किए गए जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है जबकि झिनझना थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बिदोली जांच चौकी से शराब के 1000 कार्टन जब्त किए गए जिसकी अनुमानित कीमत 70 लाख रुपए है.
शराब के कार्टन ले जा रहे दो ट्रकों को भी जब्त किया गया है. क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस ने कल एक कार से 12 लाख रुपये से ज्यादा नकदी जब्त की है. यह कार हरियाणा से कैराना आ रही थी. तिवारी ने बताया कि दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. नकदी जब्त को लेकर आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है.