सोनभद्र में पुलिस को बड़ी सफलता, दो करोड़ की हेरोइन बरामद, तीन गिरफ्तार
सोनभद्र में पुलिस ने दो करोड़ की हेरोइन बरामद की है. साथ ही पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
सोनभद्र: जिले में पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक किलो हेरोइन बरामद की है. साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. बरामद की गई हेरोइन दो करोड़ की बताई जा रही है. सोनभद्र की स्वाट टीम, एसओजी और चोपन थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है. ये हेरोइन एक बोलेरो कार से बरामद की गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे पर बग्घानाला के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर ये कार्रवाई हुई. पुलिस को सूचना मिली थी की बोलेरो में हेरोइन की सप्लाई की जा रही है. इस सूचना के बाद टीम ने घेराबंदी कर बोलेरो सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया.
आरोपियों की निशानदेही पर बोलेरो से एक किलो हेरोइन बरामद की गई. इसके साथ ही पुलिस ने 1 रिवॉल्वर, बोलेरो कार, 15 कारतूस और कैश भी बरामद किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों का नाम विजय पटेल, मोहम्मद मुस्ताक और मिश्रीलाल प्रजापति है.
ये भी पढ़ें: