पटना: पटना के दीघा थाने इलाके में कुछ विदेशियों के रुके जाने की खबर पता चलने के बाद पुलिस ने उन्हें कोरोना संदिग्ध मानकर वहां से बाहर बुलाया और फिर उन्हें जांच के लिए अस्पताल भेज दिया. आज सुबह ये मामला सामने आया है.
पुलिस का कहना है कि दीघा थाना के कुर्जी इलाके में एक स्थान पर कुछ विदेशी जिनमें से कुछ लोग ईरान से भी हैं वह यहां पर रुके हुए थे. स्थानीय लोगों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और विदेशी लोगों को अपने साथ लेकर चली गई. इसको लेकर पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार ने बताया, "सूचना मिली थी कि कुर्जी इलाके के एक मस्जिद के पास कुछ विदेशी जो ईरानी मूल के हैं वह रुके हुए हैं. उन्होंने कहां-कहां यात्रा की है इस बारे में भी जानकारी ली जा रही है. फिलहाल उन्हें कोरोना वायरस की जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.''
ये भी पढ़ें-
Coronavirus: देश में कुल 418 लोग कोरोना से संक्रमित, सिर्फ महाराष्ट्र में 89 मामले सामने आए