बहराइच: जिले के थाना बौंडी अंतर्गत खैरा बाजार में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के दौरान देश विरोधी नारेबाजी के बाद गुरुवार को अराजक तत्वों ने घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित एक ग्रामीण के छप्पर को आग के हवाले कर दिया.


कानून व्यवस्था पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच शासन ने पुलिस अधीक्षक सभाराज का तबादला कर दिया है. इससे पहले सभाराज सिंह ने गुरुवार को इलाके के थाना प्रभारी को निलंबित कर जांच शुरू करा दी.

शासन द्वारा जारी बयान के मुताबिक बहराइच के पुलिस अधीक्षक सभाराज का तबादला सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ के पद पर किया गया है और उनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक (लखनऊ ग्रामीण) गौरव ग्रोवर को बहराइच का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शनिवार को हुए बवाल के बाद गुरुवार को घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित बौंडी थानांतर्गत नमदिलपुर में एक व्यक्ति के छप्पर को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया. इलाके में कानून व्यवस्था पर प्रभावी नियंत्रण न कर पाने के कारण थाना बौंडी के प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रसाद को निलंबित किया गया.

अभी हाल ही में बहराइच जिले में दुर्गा पूजा के दौरान दो समुदायों में संघर्ष हुआ था जिसमें एक समुदाय द्वारा राष्ट्र विरोधी नारे लगाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अराजक तत्वों ने पथराव किया था और "पाकिस्तान जिन्दाबाद" के नारे लगाए थे. मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.