गाजीपुर, एजेंसी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस और प्रशासन ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. अंसारी के करीबियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है. सदर तहसील के फतेहउल्लाहपुर इलाके में मुख्तार के करीबियों ने 5 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया था. जमीन को फिर से ग्राम प्रबंध समिति के कब्जे में दर्ज करा दिया गया है.


जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने रविवार को बताया कि मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां बेगम, उनका साला आतिफ रजा, जाकिर हुसैन, रविंद्र नारायण सिंह और अनवर शहजादा साझेदार हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों ने अभिलेखों में कथित रूप से हेराफेरी की और फतेहउल्लापुर गांव में स्थित करीब पांच बीघा जमीन के मालिक के तौर पर अपना नाम दर्ज करा लिया था. इस जमीन पर उन्होंने एक भवन का निर्माण कराकर उसे गोदाम के तौर पर खाद्य निगम को किराए पर दे दिया था. उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद जमीन पर बने भवन को ध्वस्त करा दिया गया है.



गाजीपुर के उपजिलाधिकारी प्रभाष कुमार ने बताया कि गाजीपुर नगर के महुआबाग मोहल्ले में गजल होटल है. इसके मालिक अफ्शां बेगम और उनके पुत्र अब्बास अंसारी और उमर अंसारी हैं. इसके निर्माण के संबंध में भी कई खामियां पाई गई हैं. इस मामले में होटल मालिकों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है.


यह भी पढ़ें:



Kanpur Encounter पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, विकास दुबे का खास साथी दयाशंकर मुठभेड़ में गिरफ्तार


नोएडा: अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई, चार बदमाशों की करोडों की चल-अचल संपत्ति कुर्क