दारोगा हत्या मामला: यूपी सरकार को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार, रिपोर्ट पेश करने के लिए दिए तीन हफ्ते
अदालत ने इस मामले में यूपी सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए मुख्य आरोपी समेत बाकी बचे सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.
इलाहाबाद: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के शहर इलाहाबाद में रिटायर्ड दारोगा को सरेआम पीट-पीटकर मौत के घाट उतारे जाने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. अदालत ने इस मामले में यूपी सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए मुख्य आरोपी समेत बाकी बचे सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.
चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच ने इस मामले में सख्त हिदायत दी है कि अभियोजन की लापरवाही या ढुलमुल रवैये से आरोपी जल्द जेल से न छूटने पाएं. अदालत ने कहा है कि इस मामले में ऐसी सख्त पैरवी होनी चाहिए, जिससे गिरफ्तार आरोपियों को आसानी से जमानत न मिल सके. खासकर सीसीटीवी में नजर आ रहे हमलावरों के खिलाफ क़ानून के मुताबिक़ सख्त रवैया अपनाया जाना चाहिए.
चीफ जस्टिस डीबी भोंसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की डिवीजन बेंच ने इस मामले में यूपी सरकार से तीन हफ्ते में जांच और कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने को कहा है. अदालत इस मामले में अब सितम्बर के आख़िरी हफ्ते में फिर से सुनवाई करेगी. यूपी सरकार ने इस मामले में आज कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश की, जिसमें यह बताया कि दस नामजद आरोपियों में से सात को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिन सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सीसीटीवी में नजर आ रहे तीनों आरोपी भी शामिल हैं.
यूपी सरकार की रिपोर्ट में बताया गया कि बाकी बचे आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कल ही इस मामले में सुओ मोटो लेकर यूपी सरकार से जवाब तलब किया था.
गौरतलब है कि इलाहाबाद के शिवकुटी इलाके में सोमवार को यूपी पुलिस के एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर अब्दुल समद को लाठी डंडों से सरेआम लाठी डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस मामले में पिटाई का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. सीसीटीवी फुटेज में अब्दुल समद के पड़ोसी जुनैद कमाल के परिवार के तीन लोग रिटायर्ड दरोगा पर लाठी डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं.
सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में नजर आ रहा है कि अब्दुल समद पर नब्बे सेकेंड में उनचास वार किये गए थे. हमले का आरोपी जुनैद इलाके का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ बीस मुकदमे दर्ज हैं. मृतक दरोगा के परिवार वालों ने जुनैद और उसके परिवार के नौ अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. हाईकोर्ट द्वारा सुओ मोटो लेने के बाद इलाहाबाद पुलिस ने मंगलवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.