पटना के डीआईजी ने सोते हुए पुलिसवालों का किया बचाव, कहा- वे 24 घंटे से सोए नहीं थे
सोमवार को अधिकारी लगातार ब्रीफिंग में संयुक्त आदेश को ध्यान से पढ़ने की नसीहत दे रहे थे ताकि विषम परिस्थितियों से निपटा जाए लेकिन कई पुलिस अधिकारी सोते नजर आए.
नई दिल्ली: पटना में सोमावार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण ब्रीफिंग बैठक के दौरान कई पुलिस अधिकारी सोते नजर आए. इस पर पटना के डीआईजी (सेंट्रल रेंज) राजेश कुमार ने कहा जो पुलिस वाले सो रहे थे वे नाइट ड्युटी कर के आए थे. वे लगातार 24 घंटों से सोए नहीं थे. ये उनका दोष नहीं है. वे सचेत थे लेकिन हो सकता है दो-तीन मिनट के लिए झपकी ली हो. आखिरकार वे भी इंसान ही हैं.
Policemen who were sleeping had come after night duty & hadn't slept for 24 hrs straight. They aren't at fault. They were attentive but might have dozed off for 2-3 min. They are humans after all: DIG Patna (central range) on policemen sleeping at law&order briefing y'day. #Bihar pic.twitter.com/bSlTXQmAOz
— ANI (@ANI) October 16, 2018
दरअसल दुर्गापूजा को लेकर सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई. पटना के बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में पटना कमीश्नर, डीआईजी से लेकर जिलाधिकारी, एसएसपी और सभी सिटी एसपी तक मौजूद थे.
अधिकारी लगातार ब्रीफिंग में संयुक्त आदेश को ध्यान से पढ़ने की नसीहत दे रहे थे ताकि विषम परिस्थितियों से निपटा जाए लेकिन कई पुलिस अधिकारी सोते नजर आए. दुर्गा पूजा के दौरान कानून व्यस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस के आलाधिकारी ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों को किसी भी आपात स्तिथि से निपटने के लिए तैयारियों की जानकारी देते हैं.