नई दिल्ली: पटना में सोमावार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण ब्रीफिंग बैठक के दौरान कई पुलिस अधिकारी सोते नजर आए. इस पर पटना के डीआईजी (सेंट्रल रेंज) राजेश कुमार ने कहा जो पुलिस वाले सो रहे थे वे नाइट ड्युटी कर के आए थे. वे लगातार 24 घंटों से सोए नहीं थे. ये उनका दोष नहीं है. वे सचेत थे लेकिन हो सकता है दो-तीन मिनट के लिए झपकी ली हो. आखिरकार वे भी इंसान ही हैं.
दरअसल दुर्गापूजा को लेकर सोमवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई. पटना के बापू सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में पटना कमीश्नर, डीआईजी से लेकर जिलाधिकारी, एसएसपी और सभी सिटी एसपी तक मौजूद थे.
अधिकारी लगातार ब्रीफिंग में संयुक्त आदेश को ध्यान से पढ़ने की नसीहत दे रहे थे ताकि विषम परिस्थितियों से निपटा जाए लेकिन कई पुलिस अधिकारी सोते नजर आए. दुर्गा पूजा के दौरान कानून व्यस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस के आलाधिकारी ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों को किसी भी आपात स्तिथि से निपटने के लिए तैयारियों की जानकारी देते हैं.