बिहार में JDU-RJD में पोस्टर वॉर, विवादों के बाद नीतीश की पार्टी ने बदला नारा
बिहार में बेशक अगले साल चुनाव होने हैं लेकिन राज्य में पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सत्तासीन पार्टी जनता दल यूनाइडेट (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नए-नए पोस्टर जारी करके राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा रहे हैं.
![बिहार में JDU-RJD में पोस्टर वॉर, विवादों के बाद नीतीश की पार्टी ने बदला नारा politics of poster between jdu and rjd amid preparations for assemby elections in bihar बिहार में JDU-RJD में पोस्टर वॉर, विवादों के बाद नीतीश की पार्टी ने बदला नारा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/09133033/JDU.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की सियासत में पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है.सबसे पहले नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने नया नारा गढ़ा. अब विपक्षी पार्टी आरजेडी की तरफ़ से भी पोस्टर ज़ारी किया गया है. आरजेडी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए अपने पोस्टर में एक कविता लिखी है.
आरजेडी ने जो जवाबी पोस्टर जारी किया है उसमें क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कविता गढ़ी गई है. पार्टी कार्यालय के बाहर कविता लिखा हुआ यह पोस्टर लगा दिया गया है. आरजेडी के पोस्टर में कुल 36 पंक्तियां है जिसमें हत्या, चमकी बुखार,अपहरण,सृजन घोटाला जैसे मुद्दों का ज़िक्र किया है.
बता दें कि इससे पहले जेडीयू ने पार्टी कार्यालय में अपना पोस्टर ज़ारी किया था जिसपर लिखा, ''क्यों करे विचार, ठीके तो है नीतिश कुमार.'' हालांकि जेडीयू के पोस्टर पर तंज कसते हुए आरजेडी ने कहा था कि नीतीश कुमार जनता के लिए अच्छे नहीं है बस ठीक ठाक है. बिहारी अन्दाज़ में 'ठीके तो है' का मतलब कामचलाऊ समझा जाता है.
विवाद बढ़ता देख जेडीयू ने बदला पोस्टर
विवाद बढ़ाता देख जेडीयू रविवार को नए नारे के साथ सामने आई है. पार्टी के नए बैनर में नया नारा दिया गया है- 'क्यों करें विचार, जब हैं हीं नीतीश कुमार.' जेडीयू का यह नारा उसके तीन दिन पहले दिए नारे (क्यों करें विचार, ठीके तो हैं नीतीश कुमार) का संशोधित रूप है.
पोस्टर वॉर के बाद जुबानी जंग
आरजेडी ने अपने पोस्टर को लेकर कहा है कि बिहार की जनता को लूटने का काम नीतीश सरकार ने किया है. पोस्टर वॉर की शुरुआत आरजेडी ने नहीं की बल्कि नीतीश कुमार की पार्टी ने ही की. आरजेडी ने बस उसका जवाब दिया है. वहीं JDU की तरफ़ संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा ट्विटर बबुआ अब पोस्टर बॉय हो गए हैं. जंगलराज में क्या हुआ जनता के साथ ये भूल गए हैं. चमकी बुखार के वक़्त ख़ुद बिहार से ग़ायब रहे और अब पोस्टर ज़ारी कर रहें हैं.'' बता दें कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक दल अभी से सियासी दांव-पेंच लगाने लग गए हैं.
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)