प्रियंका गांधी पर बीजेपी नेता के बिगड़े बोल, कहा- सुंदर चेहरे से नहीं जीता जा सकता है चुनाव
बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी के नेता विनोद नारायण झा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सुंदर चेहरे के आधार चुनाव नहीं जीते जाते हैं.
नई दिल्लीः प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीति में एंट्री के साथ ही नेताओं के गलत बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और सूबे में मंत्री विनोद नारायण झा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सुंदर चेहरे के आधार चुनाव नहीं जीते जाते हैं. बिहार सरकार के मंत्री ने कहा, ''सुंदर चेहरे के आधार चुनाव नहीं जीते जाते हैं. प्रियंका, भ्रष्ट रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी हैं जिनका नाम जमीन घोटाले में है.''
प्रियंका की राजनीति में आने को लेकर उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र मेच्योर होने की ओर है, ऐसे में कांग्रेस का यह निर्णय लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. ऐसा माना जाता है कि प्रियंका की रैली में भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
Bihar Min Vinod Narayan Jha on Priyanka Gandhi: Votes can't be won on basis of beautiful faces. Moreover, she is wife of Robert Vadra who is accused of involvement in land scam&several corruption cases. She's very beautiful but other than that she holds no political achievement. pic.twitter.com/vFzffKtdrJ
— ANI (@ANI) 25 January 2019
प्रियंका को लेकर सुशील मोदी भी उठा चुके हैं सवाल
इससे पहले उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कहा था कि वह एक ऐसी महिला हैं जिनके पति पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. इंदिरा से उनकी तुलना करते हुए कहा था कि किसी की तरह दिखने से अगर कोई उसके जैसा काबिल हो जाता तो हमारे पास कई अमिताभ बच्चन और कई विराट कोहली होते.
सुशील मोदी ने कहा था, ''किसी की तरह दिखने से अगर कोई उसके जैसा काबिल हो जाता तो हमारे पास कई अमिताभ बच्चन और कई विराट कोहली होते. राजनीति में भी डुप्लीकेट नहीं चलता. प्रियंका गांधी भले इंदिरा जी की तरह दिखती हैं, लेकिन एक बड़ा फर्क है. इंदिरा जी के पति फिरोज गांधी अच्छे वक्ता और ईमानदार सांसद थे. वे....दागदार हैं.''
किसी की तरह दिखने से अगर कोई उसके जैसा काबिल हो जाता तो हमारे पास कई अमिताभ बच्चन और कई विराट कोहली होते। राजनीति में भी डुप्लीकेट नहीं चलता। प्रियंका गांधी भले इंदिरा जी की तरह दिखती हैं, लेकिन एक बड़ा फर्क है। इंदिरा जी के पति फिरोज गांधी अच्छे वक्ता और ईमानदार सांसद थे। वे.... pic.twitter.com/tZA9pcokXl
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) 24 January 2019
बीजेपी के कई नेता राजनीति में प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री को कांग्रेस का अंदरूनी मामला बता रहे हैं तो कुछ नेता इसे राहुल गांधी की असफलता से जोड़कर देख रहे हैं. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी के राजनीति में आने से ये सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस ने अब स्वीकार लिया है कि राहुल गांधी असफल साबित हुए हैं
प्रियंका को कांग्रेस पार्टी में मिला है महासचिव का पद
बता दें कि हाल ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया है. राहुल ने प्रियंका को लोकसभा चुनावों में पार्टी का जनाधार मजबूत करने के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है. कयास तो इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी इस बार लोकसभा चुनाव भी लड़ सकती हैं.
अरसे बाद मंच पर साथ बैठे तेजस्वी और तेजप्रताप, बोले- भाई को अलग करने में लगे हैं लोग
ABP न्यूज- सी वोटर के सर्वे पर क्या है पटना का मूड? देखिए