नई दिल्लीः प्रियंका गांधी वाड्रा की राजनीति में एंट्री के साथ ही नेताओं के गलत बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और सूबे में मंत्री विनोद नारायण झा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सुंदर चेहरे के आधार चुनाव नहीं जीते जाते हैं. बिहार सरकार के मंत्री ने कहा, ''सुंदर चेहरे के आधार चुनाव नहीं जीते जाते हैं. प्रियंका, भ्रष्ट रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी हैं जिनका नाम जमीन घोटाले में है.''
प्रियंका की राजनीति में आने को लेकर उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र मेच्योर होने की ओर है, ऐसे में कांग्रेस का यह निर्णय लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. ऐसा माना जाता है कि प्रियंका की रैली में भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
प्रियंका को लेकर सुशील मोदी भी उठा चुके हैं सवाल
इससे पहले उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कहा था कि वह एक ऐसी महिला हैं जिनके पति पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. इंदिरा से उनकी तुलना करते हुए कहा था कि किसी की तरह दिखने से अगर कोई उसके जैसा काबिल हो जाता तो हमारे पास कई अमिताभ बच्चन और कई विराट कोहली होते.
सुशील मोदी ने कहा था, ''किसी की तरह दिखने से अगर कोई उसके जैसा काबिल हो जाता तो हमारे पास कई अमिताभ बच्चन और कई विराट कोहली होते. राजनीति में भी डुप्लीकेट नहीं चलता. प्रियंका गांधी भले इंदिरा जी की तरह दिखती हैं, लेकिन एक बड़ा फर्क है. इंदिरा जी के पति फिरोज गांधी अच्छे वक्ता और ईमानदार सांसद थे. वे....दागदार हैं.''
बीजेपी के कई नेता राजनीति में प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री को कांग्रेस का अंदरूनी मामला बता रहे हैं तो कुछ नेता इसे राहुल गांधी की असफलता से जोड़कर देख रहे हैं. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी के राजनीति में आने से ये सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस ने अब स्वीकार लिया है कि राहुल गांधी असफल साबित हुए हैं
प्रियंका को कांग्रेस पार्टी में मिला है महासचिव का पद
बता दें कि हाल ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को पार्टी का महासचिव नियुक्त किया है. राहुल ने प्रियंका को लोकसभा चुनावों में पार्टी का जनाधार मजबूत करने के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है. कयास तो इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका गांधी इस बार लोकसभा चुनाव भी लड़ सकती हैं.
अरसे बाद मंच पर साथ बैठे तेजस्वी और तेजप्रताप, बोले- भाई को अलग करने में लगे हैं लोग
ABP न्यूज- सी वोटर के सर्वे पर क्या है पटना का मूड? देखिए