पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू और आरजेडी के बीच चल रहा पोस्टर वॉर अब फिल्मी गानों की तर्ज पर एक दूसरे पर निशाना साधने पर पहुंच चुका है. हाल ही में लालू प्रसाद यादव ने पुराने गाने की धुन पर सीएम नीतीश कुमार पर वार किया. तो जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने लालू के फिल्मी गाने का जवाब एक पैरोडी से दिया. बीते चंद दिनों से पटना की दीवारों पर लालू और नीतीश के बीच का पोस्टर वॉर चर्चा का विषय बना हुआ है.


संजय सिंह ने कहा, ''लालू यादव जी, जेल में बैठ कर हमारी भी यह कविता ध्यान से पढ़ लेंगे. इसमें आपके जीवन का सारा फलसफा लिखा हुआ है. जेल में बैठकर जिस तरह से आप अपनी राजनीति को चलाना चाह रहे हैं उससे आपका जरा भी भला नहीं होने वाला है, क्योंकि आपकी पूरी विरासत का आप के सुपुत्रों ने सत्यानाश कर दिया है. वैसे भी आपने अपने विरासत में अपने सुपुत्रों को घोटाला, भ्रष्टाचार, अपराध और धोखाधड़ी ही दी है.''


उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेता ज्यादा बेचैन ना हों. नीतीश कुमार के पास वो तंत्र है जिससे सभी काबू में रहते हैं. बिहार की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मंसुबे पर सवाल खड़ा करना सूरज को दीया दिखाना है.


संजय सिंह ने ऐसे दिया जवाब-


“गाय की आड़ में


दौलत की दरकार में


चोरवा चारा खा गया


सैयां की सरकार में”


“दुनिया भर में करें बकैती


घर के भीतर करे डकैती


लोगों को पता चला


जब खबर छपी अखबार में”


आज का ठगवा बड़ा अमीर


लेकिन रहता होटवार में


बेटा सूट पहनकर लूटन आवे


लम्बी-महंगी कार में”


लालू ने नीतीश पर फिल्म 'फिर तेरी कहानी याद आई' के एक गाने की तर्ज पर गाना लिखकर ट्वीट किया था.





यह भी पढ़ें-


जीत के बाद केजरीवाल की पहली चुनौती- पुराने चेहरे vs नए चेहरे, मंत्रिमंडल में किसे देंगे जगह?


दिल्लीः राष्ट्रवाद के मुद्दे पर AAP ने BJP को घेरा, राष्ट्र निर्माण कैंपेन जारी कर 11 लाख लोग जोड़े