बिहार: लॉकडाउन के बीच चुनावी सरगर्मियां तेज, पोस्टर के जवाब में लगाए जा रहे पोस्टर
तेजस्वी यादव ने कल आरजेडी के ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाया था जिसके जवाब में जेडीयू की तरफ से भी पोस्टर लगाया गया है. इसमें लालू के साथ शहाबुद्दीन और राज बल्लभ यादव जेल में थाली पीटते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां अपनी पहचान लोगों के मन में बसाने में जुटी है. इसको लेकर पार्टियों के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गई है.
पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पोस्टर लगाए गए हैं. गृह मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की वर्चुवल बिहार जन संवाद के जवाब में आरजेडी ने आज गरीब अधिकार दिवस मनाने के लिए अपना पोस्टर लगा दिया है. जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव भी आज डिजिटल पर अपने समर्थकों से मुखातिब होंगे.
तेजस्वी के पोस्टर के जवाब में लगा पोस्टर
वहीं इन सबके बीच एक और पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लालू के साथ शहाबुद्दीन और राज बल्लभ यादव जेल में थाली पीटते नजर आ रहे हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने शनिवार को आरजेडी दफ्तर में सीएम नीतीश के खिलाफ पोस्टर लगाए थे. माना जा रहा है कि जेडीयू ने तेजस्वी के पोस्टर का जवाब दिया है.
बीजेपी करेगी वर्चुअल रैली
जेडीयू के नेता ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि यह पोस्टर बताता है कि एक नेता होटवार से और दूसरा नेता तिहाड़ में हैं और वहीं से कह रहे कैदी बजा रहा थाली, जनता बजाओ ताली. बिहार में यह नहीं चलेगा. बता दें कि आज बीजेपी की वर्चुवल रैली करेगी. जेडीयू पंचायत और बूथ स्तर के नेताओं से बात करेगी वहीं आरजेडी थाली और कटोरा बजाएगी.
ये भी पढ़ें
बिहार: नीतीश कुमार के मंत्री ने कहा- तेजस्वी यादव के लिए अब थाली नहीं छाती पीटने का वक्त है बिहारः महागठंधन में दिख रहा मनमुटाव, मांझी बोले- RJD ने अपनाई है एकला चलो की नीति