अमेठी: कोरोना संकट काल में भी पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वार का सिलसिला जारी है. अब अमेठी में पोस्टर वार शुरू हो गया है. जहां जिलेभर में सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लापता होने के पोस्टर चिपकाए गए हैं. लापता पोस्टर्स के साथ ही उनसे कई सवाल भी पूछे गए हैं.


दरअसल, सोमवार को लोकसभा क्षेत्र अमेठी में कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ 'लापता सांसद से सवाल' नाम के पोस्टर लगाए गए.  कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने भी इस पोस्टर को ट्वीट करते हुए स्मृति ईरानी को निशाने पर लिया. उन्होंने लिखा, ''स्मृति ईरानी जी MP बनने के बाद 2019 के 22 जून को पहली बार, 6 जुलाई 4 घंटे, 28 अगस्त 2 घंटे, बीच में एक बार 4 घंटे के लिए ही आईं. बहुत लंबा समय हो गया है, अमेठी में आपके कुछ कार्यकर्ता और हम सब अमेठी वासी भी आपको बहुत याद कर रहे हैं. घंटों में नहीं कुछ दिन तो बिताइए अमेठी में.''


स्मृति ईरानी जी MP बनने के बाद 2019 के 22 जून को पहली बार, 6 जुलाई 4 घण्टे, 28 अगस्त 2 घंटे, बीच मे एक बार 4 घंटे के लिए ही आईं।
बहुत लंबा समय हो गया,अमेठी मे आपके कुछ कार्यकर्ता और हम सब अमेठीवासी भी आपको बहुत याद कर रहे हैं।
घंटों में नहीं कुछ दिन तो बीताइए अमेठी में। pic.twitter.com/AP9d40twJb


— Deepak Singh (@DeepakSinghINC) June 1, 2020


क्या आप अमेठी में सिर्फ कंधा देने आएंगी?


लापता सांसद स्मृति ईरानी से सवाल पूछने वाले पर्चे जिले के कई स्थानों पर चस्पा किए गए हैं. जिसमें पूछा गया है कि क्या अब आप अमेठी में सिर्फ कंधा ही देने आएंगी.'


'आपके लिए शायद टूर हब है अमेठी...'


पर्चे में ये भी लिखा गया है कि  स्मृति इरानी जी आज करोना महामारी के दर्द से अमेठी की समस्त जनता भयभीत और त्रस्त हैं, हम ये नहीं करते कि आप गया हैं.


 


पर्चे में आगे लिखा है, ''हमने आपको ट्विटर के माध्यम से अंताक्षरी खेलते हुए देखा है. हमने आपके माध्यम से एकाध व्यक्ति को लंच देते हुए देखा है, लेकिन अमेठी की सांसद होने के नाते से आज इस  विपरीत समय में अमेठी की मासूम जनता अपनी आवश्यकता और परेशानियों के लिए आपको ढूंढ रही है. विगत कई महीनों की परेशानियों के बीच में यूं ही अमेठी की जनता को निराश्रित छोड़ देना ये दर्शाता है कि शायद अमेठी आपके लिए महज टूर हब है.''


बता दें कि ये पोस्टर शाहगढ़ ब्लॉक बहोरखा प्राथमिक पाठशाला और उसके आसपास के खंभों में चिपकाए गए हैं. इसके अलावा जामो के अतरौली व गौरीगंज के शुभावत पुर में भी पोस्टर चस्पा हैं. लापता सांसद के चिपकाए गए पोस्ट में किसी का नाम और पता नहीं लिखा है.


स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर पलटवार

पोस्टर वार पर अब स्मृति ईरानी ने पलटवार कर कांग्रेस को निशाने पर लिया है. कांग्रेस कांग्रेस के ट्वीट पर कि अमेठी ढूंढ रहा है अपनी लापता सांसद पर पलटवार करते हुए स्मृति ईरानी ने लिखा, 'आपको मुझसे इतनी मोहब्बत थी ये पता नहीं था. चलें अब कुछ आपको भी हिसाब दिया जाए. 8 महीने 10 बार 14 दिन का हिसाब है मेरे पास... लेकिन ये बताएँ सोनिया जी कितनी बार गयी इस दौरान अपने क्षेत्र में ?


यह भी पढ़ें:


प्रयागराज के कोटवा बनी सीएचएस में सुविधाओं की कमी पर प्रियंका गांधी ने चिंता जताई