बिहार: RJD और JDU के बीच पोस्टर वॉर जारी, अब RJD ने जारी किया नया पोस्टर
बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर चल रहा है.कल जेडीयू ने पोस्टर जारी किया था जिसका जवाब देते हुए आज आरजेडी ने पोस्टर जारी किया है.
पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आरजेडी की तरफ से एक और पोस्टर शनिवार की सुबह पटना की सड़कों पर देखने को मिला. जेडीयू के पोस्टर के जवाब मेंं आरजेडी ने भी पोस्टर से हमला बोला. यह पोस्टर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगाया गया है. पोस्टर में नीतीश कुमार पर जम कर हमला बोला गया है.
पोस्टर में 'काम नहीं किया, काम नहीं गिनाऊंगा, 15साल का काल्पनिक डर दिखाता रहूंगा, सरकारी खर्च पर पब्लिसिटी करता रहूंगा, माफिया को आवास पर बुलाऊंगा,अपराधियों को पनाह दूंगा, पटना को पानी में डुबाऊंगा, अखबार में अपनी तारीफ छपवाऊंगा, टीवी पर चेहरा चमकाऊंगा ,प्रचार पर झूठ फैलाऊंगा, बच्चों को लाइन में लगवाऊंगा और रेडियो पर अपना गुणगान करवाऊंगा लिखा गया है.' ये सारी बातें सीएम नीतीश कुमार के मुंह से बोलते हुए दिखाया गया है.
दरअसल, जेडीयू ने एक दिन पहले लालू परिवार पर हमला करते हुए पोस्टर जारी किया था. जेडीयू के पोस्टर में लालू पर कटाक्ष था कि 'परिवार मोह के प्यार में, पहुंच गए होटवॉर में, जिस धरा पर नरसंहारों में रक्त गिरे, उसका शासक नाकारा था, भ्रष्ट अपना आचार किया दूसरों को नसीहत देता हूं, कभी ये ना किया, कभी वो ना किया, कभी धर्म तो कभी जाति की दुहाई देता है, परिवार के नाम पर भ्रष्टाचार सुनाई देता है. धंधे मातरम, धंधे मातरम, सिर्फ धंधे मातरम'. इन आरोपों से तिलमिलाई आरजेडी ने भी जवाब दिया.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: संजय सिंह का गिरिराज सिंह पर गंभीर आरोप, कहा- रिठाला में बांटे पैसे
राजधानी दिल्ली में महिला सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवालिया निशान