बागपत: मुन्ना बजरंगी पर सुनील राठी ने 10 गोलियां चलाई थीं जिनमें से उसे 9 गोलियां लगीं. ये बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई है. सभी 9 गोलियां उसके सिर और सीने पर सटा कर मारी गई थीं. पुलिस ने मौके से 10 खोखे भी बरामद किए थे. सुनील राठी ने फायरिंग के बाद पिस्टल को गटर में फेंक दिया था.


बागपत जिला अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम


चार डॉक्टरों की टीम ने बागपत जिला अस्पताल में मुन्ना बजरंगी के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा है कि मुन्ना के सिर में 6 गोलियां मारी गईं. उसके सिर का दायां हिस्सा गोली लगने के कारण बाहर निकल आया था.


15 साल की उम्र में ही मुन्ना बजरंगी ने रख दिए थे अपराध की दुनिया में कदम, उठा लिए थे हथियार


उठने का मौका तक नहीं मिला मुन्ना को


पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हिसाब से ऐसा लगता है जैसे मुन्ना को उठने का मौका ही नहीं मिल पाया. ताबड़तोड़ फायरिंग ने उसे ढेर कर दिया. राठी ने मुन्ना के सिर और सीने पर करीब से फायर किए और फिर पिस्टल को गटर में फेंक वापस अपनी बैरक में चला गया.