वाराणसी: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जिस वक्त वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे उसी वक्त अचानक से लाइट चली गई. जेनरेटर शुरु होने में करीब 5 मिनट का वक्त लगा और तब जाकर लाइट दोबारा आई. अब शहर भर में इस बात की चर्चा हो रही है.

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को वारणसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. वे मीडिया के लोगों को वाराणसी में किए गए विकास कार्यों के बारे में बता रहे थे. सवाल-जवाब का दौर जारी था कि अचानक लाइट चली गई.

पीयूष गोयल रेलवे मंत्रालय और कोयला मंत्रालय का काम देखते हैं. वे पत्रकारों को वाराणसी में डाले जा रहे भूमिगत केबल सिस्टम की जानकारी दे रहे थे. उन्होंने बताया कि यूपी में पर्याप्त बिजली है लेकिन गर्मियों में लगातार बढ़ती डिमांड के कारण थोड़ी दिक्कत हो जाती है.

पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बिजली से जुड़े मुद्दों, रेलवे से जुड़े मुद्दों और वाराणसी के विकास कार्यों के बारे में बातें कीं. उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें (राहुल को) बताना चाहिए कि वे भारतीय नागरिक हैं या लंदन के नागरिक हैं.