लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने संबंधी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के एक बयान पर बुधवार को कहा कि इससे भाजपा को नहीं, बल्कि कांग्रेस को फायदा होगा.


तिवारी ने कहा कि मुलायम सिंह ने लोकसभा में मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की. उन्होंने किन परिस्थितियों में यह किया, पता नहीं. लेकिन इतना तय है कि इससे कांग्रेस को ही फायदा होने वाला है.


उन्होंने कहा कि मुलायम के कहने से कोई भाजपा को वोट नहीं देगा, अलबत्ता इससे सपा का अपना वोटर जरूर आशंकित होगा और सोचेगा कि सपा संस्थापक तो मोदी की पैरवी कर रहे हैं, लिहाजा वह अपना वोट कांग्रेस को देगा.


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में होर्डिंग लगाकर मुलायम सिंह यादव को कहा- थैंक्यू


उल्लेखनीय है कि सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके फिर से प्रधानमंत्री बनने की कामना करते हैं.


इस बीच, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सचिव राजेन्द्र चौधरी से मुलायम के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है.


वैलेन्टाइन-डे: पुलिस ने की खास तैयारी, डीजीपी ओपी सिंह ने भी दिए हैं ये निर्देश