पटना: चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर कंटेट चोरी करने के आरोप में शिकायत दर्ज हुई थी. ये शिकायत पूर्व जेडीयू नेता शाश्वत गौतम ने दर्ज कराई जो खुद को कांग्रेस का नेता बता रहे हैं. प्रशांत किशोर के साथ-साथ ओसामा खुर्शीद नाम के शख्स के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई थी. अब ओसामा सामने आए और उन्होंने शाश्वत गौतम से सबूत मांगे हैं.
ओसामा ने कहा कि वे पटना यूनिवर्सिटी में एक्टिविस्ट रह चुके हैं. प्रशांत किशोर से उनकी मुलाकात पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुई थी. तब के छात्रसंघ चुनाव में प्रशांत किशोर ने अहम भूमिका निभाई थी. ओसामा ने कहा, ''छात्र संघ चुनाव में प्रशांत किशोर ने काफी मेहनत की थी. मैं उनकी मेहनत से काफी प्रभावित हुआ था. जहां तक कंटेट चुराने की बात है तो शाश्वत गौतम को ये बताना चाहिए कि वे किस कंटेट की बात कर रहे हैं.''
ओसामा खुर्शीद ने बताया कि वे पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में खासे एक्टिव रहे थे. एक्टिव युवाओं की जरूरत हर लोगों को होती है. ऐसे में प्रशांत किशोर ने उन्हें अप्रोच किया लेकिन उन्होंने मना कर दिया. ओसामा ने बताया कि 26 अक्टूबर 2019 से 'बिहार की बात' को वे चला रहे हैं. इस नाम से कई फेसबुक पेज मिल जाएंगे, जिसे कई युवा चला रहे हैं. इसमें किसी का कोई दावा नहीं है. शाश्वत गौतम जिसकी चर्चा कर रहे हैं वे सरासर तथ्यहीन हैं.
क्या है पूरा मामला?
20 फरवरी को प्रशांत किशोर ने 'बात बिहार की' नाम से एक कार्यक्रम की शुरुआत की. शाश्वत गौतम ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर को इस प्रोजेक्ट का सारा कंटेंट ओसामा खुर्शीद ने ही उपलब्ध कराया. शाश्वत गौतम ने दावा किया कि जिस प्रोजेक्ट पर वह काम कर रहे थे प्रशांत किशोर ने उसी से मिलते जुलते कंटेंट की नकल करते हुए 'बात बिहार की' अभियान की शुरुआत कर दी. उन्होंने इस संबंध में स्थानीय थाना पाटलिपुत्र में मामला दर्ज किया है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया है कि 25 फरवरी को शाश्वत गौतम के द्वारा प्रशांत किशोर और ओसामा खुर्शीद नाम से एक मामला दर्ज किया गया. इसमें धारा 467, 468, 471, 420, 406 और 120B के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.