पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव: इलेक्शन से पहले VC से मिले प्रशांत किशोर, एबीवीपी ने किया हंगामा
बीजेपी लगातार प्रशांत किशोर पर छात्रसंघ चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा रही है. बीजेपी की नाराजगी का आरजेडी भी फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के तमाम नेताओं ने प्रशांत किशोर के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.
नई दिल्ली: 5 दिसंबर को पटना यूनिवर्सिटी में होने वाले छात्र संघ चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार को छात्रसंघ चुनाव से पहले प्रशान्त किशोर यूनिवर्सिटी के वीसी रासबिहारी सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. छात्रों को ये बात नागवार गुजरी. वीसी के घर के सामने छात्र मांग कर रहे हैं कि प्रशांत किशोर सफाई दें कि वो क्यों आए. प्रशांत किशोर का कहना है कि उनके चाचा डिजास्टर मैनेजमेंट पर काम कर रहे हैं इसी सिलसिले में बातचीत करने के लिए वीसी आवास पहुंच थे.
बीजेपी लगातार प्रशांत किशोर पर छात्रसंघ चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगा रही है. बीजेपी की नाराजगी का आरजेडी भी फायदा उठाने की कोशिश कर रही है. तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के तमाम नेताओं ने प्रशांत किशोर के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.
बीजेपी के स्टूडेंट विंग एबीवीपी ने छात्र नेता ने भी प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है. छात्र नेता विक्की राय ने तो प्रशांत किशोर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे सहानुभूति लेने के लिए कॉलेज कैंपसों में लड़ाई-झगड़े भी करवा रहे हैं. पटना विश्वविद्यालय प्रशांत किशोर को ऐसा करारा जवाब देगा कि आने वाले समय में वो मुखिया का चुनाव भी नहीं लड़वा पाएंगे.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार छात्र संघ चुनाव में आप इतने निम्नस्तर तक जाकर हस्तक्षेप कर रहे है कि आपके सहयोगी दल BJP के 8 विधायक व मंत्री दो दिन से आपके और सरकार के ख़िलाफ प्रेस रिलीज जारी कर थू-थू कर रहे है. आपने अपने मित्र और महंगे निजी नौकरों तक को VC के पास भेजकर छात्र चुनाव में घिन्न मचा दिया है.
यह भी देखें