नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद जवान को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि न देने का मामला तूल पकड़ने के बाद अब जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने माफी मांगी है. दरअसल शहीद पिंटू सिंह के पिता ने इस बात को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था जिसके बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर उनसे माफी मांगी.


प्रशांत किशोर ने रविवार को ट्वीट किया, "हम उन सभी लोगों की ओर से माफी मांगते हैं जिन्हें दुख की इस घड़ी में आपके साथ होना चाहिए था." बता दें कि बेगुसराय जिले के रहने वाले पिंटू सिंह शुक्रवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान शहीद हो गए थे.





पटना हवाईअड्डे पर रविवार को जब उनका पार्थिव शरीर पहुंचा तो कोई भी NDA का नेता या बिहार सरकार का मंत्री मौजूद नहीं था. इससे नाराज उनके पिता चक्रधर सिंह ने कहा, "मंत्रियों को बस सत्ता में बने रहने की चिंता है. यह दर्शाता है कि उन्हें सैनिकों की कितनी चिंता है." उन्होंने कहा, "NDA नेता संकल्प रैली (प्रधानमंत्री की रैली) को लेकर अधिक चिंतित थे. उन्होंने एक बहादुर सैनिक को श्रद्धांजलि देने की उपेक्षा की है जो देश के लिए शहीद हो गया."