लखनऊ: मुलायम सिहं यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने विधासभा चुनाव में सपा की जीत का दावा किया है. प्रतीक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे है. राजनीति में आने के सावल पर प्रतीक ने कहा, ''मेरी रूची राजनीति में नहीं हैं. मेरा ध्यान अपने कारोबार पर है.''


यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: आज अखिलेश, राहुल और डिंपल यादव की रैली 


250 से ज्यादा सीट जीत सकती है सपा-कांग्रेस गठबंधन: प्रतीक


प्रतीक यादव ने दावा किया कि सपा-कांग्रेस गठबंधन यूपी में होने वाले विधासभा चुनाव में 250 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह आकड़ां 300 तक भी पहुंच सकता है. प्रतीक की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अर्पणा यादव लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ रही हैं. अपनी पत्नी के काम काज के बारे में प्रतीक ने कहा, ''वह जरुर जीतेगी. अर्णणा ने लोगों के लिए बहुत काम किया है.''


यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: अमेठी सीट से आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी कांग्रेस नेता अमिता सिंह  


मैंने लैंबॉर्गिनी हुराकैन कार लोन पर खरीदी है: प्रतीक 



अपने कारोबार के बारे में प्रतीक ने कहा, ''मेरे पास रियल स्टेट और जिम का अपना व्यापार है. अगर मैंने पांच करोड़ रुपये इनवेस्ट किया है तो किसी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है.'' हाल ही में अपने लैंबॉर्गिनी कार को लेकर सुर्खियों में आए प्रतीक यादव ने अपनी चुप्पी तोड़ेत हुए कहा, ''मैंने लैंबॉर्गिनी हुराकैन कार लोन पर खरीदी है. मेरे पास उसके सारे कागजात हैं. मैं इनकम टैक्स भरता हूं, तो फिर विवाद किस बात का?''


यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: मतदान से पहले मायावती के समर्थन में उतरा उलेमा काउंसिल