प्रवीण तोगड़िया का एलान: राजनीतिक पार्टी बनाएंगे, सभी लोकसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या में बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि नई पार्टी बनाई जाएगी और 2019 में सभी लोकसभा सीटों पर युनाव लड़ा जाएगा.
अयोध्या: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने राजनीतिक दल बनाने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और सत्ता में आने के तीन महीने में ही राम मंदिर बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही पार्टी का नाम सार्वजनिक किया जाएगा. उन्होंने हिन्दू संगठनों से आग्रह किया कि वे भी इस पार्टी का हिस्सा बनें. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर हिन्दू हित के लिए काम किया जाएगा.
प्रेमी युगल का शव मिलने से सनसनी, लाश के पास से बरामद हुआ तमंचा और मोबाइल
दरअसल तोगड़िया ने पहले ही कहा था कि वो 23 अक्तूबर को अयोध्या पहुंचेंगे और परिक्रमा करेंगे. आज अचानक बड़ी संख्या में संगठन के लोग वहां पहुंचे और परिक्रमा के लिए आगे बढ़ने लगे.
ये सब देख कर पुलिस ने उन्हें रोका, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. कार्यकर्ता बैरियर धकेल कर आगे बढ़े तो जरूर लेकिन उन्हें रोक लिया गया. पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर मौजूद थे.
65 साल के बुजुर्ग ने 28 साल की युवती से किया हलाला, अब नहीं दे रहा तलाक
तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनवा सकी है लेकिन लखनऊ में बाबरी मस्जिद बनवाने जा रही है. उन्होंने कहा कि अयोध्या, काशी, मथुरा में मंदिर निर्माण, बांग्लादेशी घुसपैठिए, समान आचार संहिता, दो बच्चों का कानून, धारा 370 का खात्मा जैसे मुद्दों पर उनकी पार्टी काम करेगी.