आगरा: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने शुक्रवार को कहा कि अबकी बार पब्लिक की सरकार होगी तथा गांवों एवं शहरों में ‘अयोध्या में राममंदिर नहीं तो हिंदुओं का वोट नहीं’ के होर्डिंग लगाये जाएंगे.


तोगडिय़ा ने राष्ट्रीय बजरंग दल के 22 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर हम बनवाएंगे, इसके लिए गांवों और शहरों में कार्यकर्ता होर्डिंग लगाएं कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं तो हिंदुओं का वोट नहीं.


उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम, किसानों को दाम तथा युवाओं को काम मिलना चाहिए. इसके लिए पब्लिक की सरकार आना जरूरी है.


कार्यक्रम में उनके साथ कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए, अबकी बार पब्लिक की सरकार. तोगडिय़ा ने कहा कि राम मंदिर के लिए बड़ी संख्या में हिंदुओं को एकजुट करने की जरूरत है, इसके लिए कार्यकर्ता सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें.


गोरखपुर: अगला लोकसभा चुनाव लीडर और डीलर्स के बीच जंग- संबित पात्रा


दुर्घटना: ट्रेन से कट कर 25 गायों की मौत के बाद ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश


कानपुर: किसी भी गठबंधन से घबराई नहीं है बीजेपी, फिर बनाएगी सरकार- दिनेश शर्मा