नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए केन्द्र अध्यादेश लाने में असफल रहती है तो वह 21 अक्टूबर से लखनऊ से अयोध्या तक रैली करेंगे.
तोगड़िया ने एनडीए सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर के नाम पर वोट मांगे लेकिन सत्ता में आने के बाद वह मुद्दे को भूल गई. उन्होंने कहा, "बीजेपी राम मंदिर के वादे के साथ सत्ता के करीब आयी. उन्होंने राम मंदिर के नाम पर वोट मांगे."
किसान क्रांति पदयात्रा के बाद बने माहौल को देखते हुए पदयात्रा की शुरुआत करेंगे जयंत चौधरी
बजरंग दल के नेता की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार, चौकी प्रभारी निलंबित
तोगड़िया ने कहा, "मैं पिछले चार सालों से सदन में कानून पारित करके राम मंदिर का निर्माण करने की मांग करता रहा हूं लेकिन आरएसएस और बीजेपी ने मेरी आवाज दबाने की कोशिश की.
विहिप से अलग हो कर नया संगठन- अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) बनाने वाले तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, "हमने मोदी को राम मंदिर की वकालत के लिए चुना था लेकिन वह तो मुसलमानों के हिमायती बन गए. तीन तलाक विधेयक तत्काल ले आया गया."
राम मंदिर की मांग के लिए लखनऊ से अयोध्या तक रैली करेंगे प्रवीण तोगड़िया
एजेंसी
Updated at:
06 Oct 2018 11:10 AM (IST)
तोगड़िया ने कहा, "मैं पिछले चार सालों से सदन में कानून पारित करके राम मंदिर का निर्माण करने की मांग करता रहा हूं लेकिन आरएसएस और बीजेपी ने मेरी आवाज दबाने की कोशिश की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -