प्रयागराज: संगम के शहर प्रयागराज में कुंभ मेले के लिए आस्ट्रेलिया से आई विदेशी महिला के साथ एक रेस्टोरेंट में छेड़खानी किये जाने और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट व छिनैती किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
विदेशी महिला की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. इस वारदात ने कुंभ मेले में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.
यह सनसनीखेज वारदात इकतीस दिसम्बर की है. आस्ट्रेलिया से कुंभ मेले के लिए आई महिला का आरोप है कि वह अपने दो भारतीय मित्रों के साथ रेस्टोरेंट में नये साल की पार्टी में गई थी. डांस के दौरान रेस्टोरेंट संचालक व उसके दोस्तों ने छेड़खानी की.
आरोप है कि महिला और उसके दोस्तों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि उसके गहने भी छीन लिए गए.
महिला की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने दो दिन बाद सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज व बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.