प्रयागराज: प्रयागराज के दारागंज क्षेत्र में बुघवार की देर रात पंटून पुल की रेलिंग तोड़ते हुए एक ट्रक गंगा नदी में गिर गया. ट्रक पर सवार खलासी लापता है और गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रक यमुनानगर से प्लाईवुड लादकर देर रात पंटून पुल से दारागंज की तरफ आ रहा था. दारागंज ओल्ड जीटी रोड़ दशास्वमेध घाट के पास बने पंटून पुल को पार करने से पहले ही ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में पलट गया जिसपर सवार खलासी फरियाद (18) लापता हो गया.
उन्होने बताया कि चालक को किसी तरह वहां चौकसी कर रहे सुरक्षा जवानों ने बचा लिया लेकिन खलासी का पता नहीं चल का है. उन्होंने बताया कि ट्रक पर कुंभ में लगने वाले शिविर के लिए किसी संस्था का सामान लदा था.
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर के जोगाखेडा निवासी ट्रक चालक अब्दुल किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे पा रहा है. उसका कहना है सामान की जानकारी उसके मोबाइल में थी और बिल्टी ट्रक में है जो नदी में गिर गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लापता खलासी की खोज एनडीआरएफ और गोताखोर कर रहे हैं.
प्रयागराज: गंगा नदी में पलटा कुंभ में शिविर का सामान ले जा रहा ट्रक, एक लापता
एजेंसी
Updated at:
27 Dec 2018 02:29 PM (IST)
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रक यमुनानगर से प्लाईवुड लादकर देर रात पंटून पुल से दारागंज की तरफ आ रहा था. दारागंज ओल्ड जीटी रोड़ दशास्वमेध घाट के पास बने पंटून पुल को पार करने से पहले ही ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में पलट गया जिसपर सवार खलासी फरियाद (18) लापता हो गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -