प्रयागराज: जयंती पर याद किये गए चंद्रशेखर आज़ाद, जवानों ने दिया गार्ड आफ ऑनर
गार्ड आफ ऑनर के साथ साथ पुलिस बैंड ने भी विशेष कार्यक्रम आयोजित कर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की कुर्बानियों को याद किया. बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए.
प्रयागराज: अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद का एक सौ तेरहवां जन्मदिन आज प्रयागराज में उनके शहादत स्थल पर भी श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है. इस मौके पर पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया और हवाई फायरिंग कर अनूठे अंदाज़ में अपनी श्रद्धांजलि दी. आज़ाद के जन्मदिन पर उनके शहादत स्थल पर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये गए. इस मौके पर मौजूद लोगों ने आज़ाद की कुर्बानियों को याद करते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया. जन्मदिन पर पुलिस बैंड ने भी विशेष कार्यक्रम आयोजित कर आज़ाद की कुर्बानियों को याद किया.
आज़ाद के जन्मदिन पर उनकी शहादत स्थल पर जिला प्रशासन और स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा साझा तौर पर आयोजित कार्यक्रम में हाईकोर्ट के जज जस्टिस अशोक गुप्ता समेत तमाम दूसरे लोगों ने भी हिस्सा लिया. इसके साथ ही एडीजी जोन एस एन साबत भी ख़ास तौर पर मौजूद रहे.
ख़ास मेहमानों ने इस मौके पर आज़ाद पार्क में वृक्षारोपण भी किया. आज़ाद की जयंती पर तमाम स्कूलों के बच्चे भी उनकी शहादत स्थल पर इकट्ठे हुए और उन्होंने अमर शहीद को नमन करते हुए देश के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया. इस मौके पर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये गए.
आज़ाद का जन्म साल 1906 में आज के ही दिन मध्य प्रदेश के भाबरा गांव में हुआ था. आज़ाद के जीवन का काफी वक्त इलाहाबाद में बीता था. 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजों के साथ हुई मुठभेड़ में चारों तरफ से घिरने के बाद उन्होंने खुद को गोली मारकर देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी.
'बीजेपी समर्थक दुकानों से खरीदारी बंद करो', ऐसी अपील करने वाले विधायक नाहिद हसन के खिलाफ केस दर्ज
सोनभद्र हत्याकांड: मृतकों के परिवार को 50 लाख रुपये और 10 बीघा जमीन देगी बीएसपी
यूपी: सोनभद्र हत्याकांड मामले की जांच अटकी, महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब