प्रयागराज: कांग्रेस ने कहा- पहले यूपी की क़ानून व्यवस्था ठीक करे फिर राहुल को कुंभ में बुलाए योगी सरकार
नदीम जावेद ने प्रयागराज में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी कुंभ में जाएंगे या किसी दूसरी जगह पूजा-अर्चना करने, यह उनकी निजी आस्था और विश्वास है. इस बारे में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और दूसरे बीजेपी नेताओं को नसीहत देने की कोई जरूरत नहीं है.
प्रयागराज: यूपी के डिप्टी सीएम डां दिनेश शर्मा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रयागराज के कुंभ मेले में जाने की नसीहत दिए जाने पर कांग्रेस पार्टी ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर धार्मिक राजनीति करने का आरोप लगाया है. इस बारे में कांग्रेस प्रवक्ता और माइनॉरिटीज सेल के चेयरमैन नदीम जावेद का कहना है कि धर्म के नाम पर सत्ता हासिल करना बीजेपी का पुराना चरित्र है.
नदीम जावेद ने दिनेश शर्मा के बयान के बहाने यूपी की योगी सरकार पर भी निशाना साधा है और कहा है कि अपराध मुक्त यूपी का नारा देकर यूपी की सत्ता पर काबिज होने वाली बीजेपी के नेताओं को राहुल गांधी को कुंभ में बुलाने से पहले सूबे की क़ानून व्यवस्था को ठीक कर लेना चाहिए, क्योंकि एनसीआरबी के रिकार्ड के मुताबिक़ यूपी न सिर्फ अपराधों के मामले में नंबर एक है, बल्कि यहां क्राइम का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है.
नदीम जावेद ने प्रयागराज में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी कुंभ में जाएंगे या किसी दूसरी जगह पूजा-अर्चना करने, यह उनकी निजी आस्था और विश्वास है. इस बारे में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और दूसरे बीजेपी नेताओं को नसीहत देने की कोई जरूरत नहीं है.
नदीम जावेद के मुताबिक़ प्रयागराज के कुंभ मेले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की आने की पूरी उम्मीद है. इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव का अपना अभियान भी कुंभ के शहर प्रयागराज से ही शुरू करना चाहती है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी का इस शहर से जज़्बाती रिश्ता है.