प्रयागराज: प्रयागराज के कुंभ मेले में तकरीबन साढ़े छह करोड़ की कीमत के बीस किलो सोने के गहने पहनकर लोगों के बीच ख़ास आकर्षण का केंद्र बनने वाले गोल्डन पुरी बाबा के खिलाफ अपने सरकारी गनर को धमकाने का केस दर्ज हुआ है. सरकारी गनर की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस ने गोल्डन बाबा के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद गोल्डन बाबा को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. अफसरों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यूपी के संभल जिले का कांस्टेबल सतीश कुमार पिछले साल ही कुंभ मेले में ड्यूटी पर भेजा गया. सतीश को नवम्बर महीने में कुंभ मेले में गोल्डन बाबा का सरकारी गनर तैनात किया गया. गोल्डन बाबा सतीश को प्रयागराज के बाहर ले जाना चाहते है तो उसने इजाजत के बिना जाने से मना कर दिया. इस पर बाबा ने उसके साथ गाली गलौच की और अपने रसूख का हवाला देकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने व नौकरी से बर्खास्त कराने की धमकी दी. गनर सतीश गोल्डन बाबा की धमकियों से डर गया और उनके साथ कई दूसरे शहर गया. आरोप है कि गोल्डन बाबा गाज़ियाबाद से जब उसे जबरन दूसरे प्रदेश ले जाने लगे तो वह डरकर चुपचाप कुंभ मेले में वापस आ गया और अफसरों को जानकारी दी. मेले में गोल्डन बाबा ने उसे फिर से धमकियां दी तो उसने केस दर्ज करा दिया.


गोल्डन बाबा के लिए प्रयागराज का कुंभ अच्छा नहीं बीत रहा है.पहले उन्हें मुंहमांगी जगह पर ज़मीन नहीं मिली, फिर जूना अखाड़े ने उन्हें अपने यहां से बर्खास्त कर दिया. गोल्डन बाबा ने जूना अखाड़े के दो पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानी चाही, लेकिन वहां भी उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी. उन्हें अभी तक मेले में ज़मीन भी नहीं मिल सकी है.