प्रयागराज: अयोध्या मामले के हिन्दू पक्षकार और निर्वाणी अणी अखाड़े के श्री महंत धर्मदास ने राम मंदिर निर्माण को लेकर दिए गए बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी का बचाव किया है तो साथ ही सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग लाकर उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की है. महंत धर्मदास ने पीएम मोदी का बचाव करते हुए कहा है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं.

महंत धर्मदास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा पेंडिंग रहते हुए संसद में क़ानून बनाया ही नहीं जा सकता. उनका कहना है कि मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी रुकावट सुप्रीम कोर्ट साबित हो रही है. कल से शुरू हो रही सुनवाई में भी कोई हल निकलने की उम्मीद नहीं है और मामला एक बार फिर टाल दिया जाएगा, क्योंकि चीफ जस्टिस इस मामले में सुनवाई कराना ही नहीं चाहते हैं.

महंत धर्मदास ने चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग लाकर उन्हें बर्खास्त किये जाने की मांग की है. उनका मानना है कि मौजूदा चीफ जस्टिस के हटने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट में रोज़ाना सुनवाई शुरू हो सकेगी. महंत धर्मदास का दावा है कि चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग लाने के लिए उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम दूसरे नेताओं को चिट्ठी भी भेजी है.