प्रयागराज: यूपी के बेसिक स्कूलों में टीचर्स की भर्ती के लिए ज़रूरी टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट यानी टीईटी के इम्तहान में गड़बड़ी करने के आरोप में प्रयागराज से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए लोगों में तीन महिलाएं भी हैं. इन महिलाओं में से दो पैसे लेकर दूसरे की जगह इम्तहान दे रही थीं, जबकि एक को नक़ल करते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने पकड़े गए युवकों के पास से पांच स्पाई माइक, सात मोबाइल और साठ हजार रूपये नगद बरामद किये हैं. गिरफ्तार युवकों में से एक स्पाई माइक के साथ इम्तहान देने पहुंचा था, जबकि बाकी लोगों ने कुछ अभ्यर्थियों से लाखों रूपये एडवांस लेकर उन्हें स्पाई माइक के साथ इम्तहान दिलाने की साजिश रची थी.
हालांकि क्राइम ब्रांच द्वारा कई लोगों को इम्तहान शुरू होने से पहले ही गिरफ्तार कर लिए जाने से ये लोग अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. गिरोह का सरगना अब भी फरार है. गिरोह के तार देश की राजधानी दिल्ली से जुड़े हुए हैं.
प्रयागराज के एसएसपी नितिन तिवारी के मुताबिक़ पकड़े गए युवकों का गिरोह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिये नक़ल कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से लाखों रूपये वसूलता है. यहां भी इन्होंने तमाम अभ्यर्थियों से दो से चार लाख रूपये एडवांस ले रखे थे. बहरहाल पुलिस की सक्रियता की वजह से परीक्षा में गड़बड़ी की एक बड़ी साजिश नाकाम हुई है. गिरफ्तार सातों लोगों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है.
बता दें कि यूपी एसटीएफ ने मुरादाबाद से 6 साल्वरों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम साल्वरों से मझोला थाना क्षेत्र में एक स्थान पर पूछताछ कर रही है. ये गिरोह पैसे लेकर दूसरों की जगह परीक्षा दिलवाते थे. इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है.