प्रयागराज: प्रयागराज में बेख़ौफ़ बदमाशों ने आधी रात को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के एक वकील को बंदूक की नोक पर अगवा करने की कोशिश की. बदमाशों ने जिस वक्त वकील पर राइफल तानी थी, उसी वक्त वहां पुलिस पहुंच गई और उसने राइफल छीनकर वकील को अगवा होने से बचा लिया. आधी रात को बीच सड़क पर हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई.
पुलिस ने वकील पर राइफल तानकर उन्हें अगवा करने की कोशिश करने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. यह सनसनीखेज वारदात रात करीब पौने एक बजे पाश इलाके सिविल लाइंस में यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन के दफ्तर के बाहर हुई.
आरोप है वकील जय प्रकाश पांडेय रात को जब अपने घर लौट रहे थे, तो पब्लिक सर्विस कमीशन के दफ्तर के बाहर कार सवार दो लोगों ने उन्हें रोक लिया. बदमाशों ने उन पर राइफल तान दी और उन्हें जबरन कार में बिठाने लगे. इसी बीच पब्लिक सर्विस कमीशन पुलिस चौकी में तैनात पुलिस वाले बाहर आ गए और उन्होंने बदमाशों से राइफल छीन ली.
पुलिस के मुताबिक़ पकडे गए बदमाश ठेकेदारी करते हैं और एक केस के सिलसिले में उनका वकील जय प्रकाश से विवाद हुआ था. वकील जय प्रकाश के मुताबिक़ पुलिस के लोगों की वजह से उन्हें नई ज़िंदगी मिली है. प्रयागराज के एसएसपी अतुल शर्मा का कहना है कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दो दिन पहले ही वकील सुशील पटेल की हत्या के बाद एक और बड़ी वारदात बचने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
यूपी: उमस भरी गर्मी का दौर जारी, 30 जून के बाद मिल सकती है राहत
लखनऊ: भिखारियों को रोजगार नहीं, भीख मांगना ही है पसंद- जानिए- क्या हैं वजहें