प्रयागराज: यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित पीसीएस-2018 का प्री इम्तहान आज विवादों के साये में हो रहा है. पीसीएस प्री इम्तहान यूपी के उनतीस शहरों के 1382 परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में हो रहा है. इस इम्तहान के लिए छह लाख सैंतीस हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इतनी बड़ी संख्या अपने आप में रिकार्ड है. पहली बार पूरा इम्तहान यूपी एसटीएफ की देखरेख में हो रहा है.
जनरल स्टडीज का पहला पेपर फिलहाल सभी जगह शांतिपूर्वक तरीके से बिना किसी विवाद के हुआ है. कमीशन का दावा है कि पहली पाली के इम्तहान में कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की कोई बात सामने नहीं आई है. शाम को दूसरी पाली में सीसैट का पेपर होगा, जो सिर्फ क्वालिफाइंग होगा. पीसीएस में इस बार तकरीबन साढ़े आठ सौ पद हैं.
यूपी पीसीएस में यह पहला मौका है, जब प्री इम्तहान में माइनस मार्किंग भी होगी. पहली पाली में जनरल स्टडीज का पेपर देने वाले ज़्यादातर अभ्यर्थियों ने दावा किया कि पेपर आसान था और ज़्यादा मुश्किल सवाल नहीं पूछे गए थे. ज़्यादातर अभ्यर्थियों ने पेपर अच्छा होने का दावा किया, लेकिन साथ ही पहली बार लागू हुई माइनस मार्किंग व्यवस्था से थोड़ा असमंजस होने की बात कही.
प्रयागराज में इम्तहान में शामिल अभ्यर्थियों का मानना है कि पेपर आसान होने की वजह से इस बार की मेरिट ज़्यादा नंबर पर होने की संभावना है. दो साल पहले प्री इम्तहान का पेपर आउट होने और इसी साल मेंस का पेपर लीक होने की वजह इस बार सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किये गए थे.