प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कुंभ मेला क्षेत्र का दौरा कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और विभिन्न साधु-संतों से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले झूंसी स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. संघ सूत्रों ने बताया कि योगी और भागवत की भेंट करीब डेढ़ घंटे तक चली.
संघ प्रमुख से मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुरी पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मिले. उन्होंने पीठाधीश्वर को राम मंदिर पर सरकार के रुख से अवगत कराया.
मुख्यमंत्री ने महंत नृत्यगोपाल दास जी से भी भेंट की. अंत में वह जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से मिले.
सभी साधु-संतों से भेंट करने और कुंभ मेला क्षेत्र का दौरा कर परिस्थितियों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिए रवाना हो गए.
कुंभ पर्व विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन है। कुंभ मेला 2019 का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज हो रहा है. यह जनवरी 15, 2019 से शुरू होकर मार्च 04, 2019 तक चलेगा.