एएमए के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद और सीएम योगी आदित्यनाथ
देश की सबसे पुरानी मेडिकल संस्थाओं में शुमार इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की स्थापना का शताब्दी समारोह शनिवार तीस जून को इलाहाबाद में मनाया जाएगा.
![एएमए के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद और सीएम योगी आदित्यनाथ President Kovind will inaugurate centenary celebration of allahabad medical association एएमए के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद और सीएम योगी आदित्यनाथ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/26222657/AMC.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इलाहाबाद: देश की सबसे पुरानी मेडिकल संस्थाओं में शुमार इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की स्थापना का शताब्दी समारोह शनिवार तीस जून को इलाहाबाद में मनाया जाएगा. शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, यूपी के गवर्नर राम नाइक, सीएम योगी आदित्यनाथ और वेस्ट बंगाल के गवर्नर केशरीनाथ त्रिपाठी ख़ास तौर पर शामिल होंगे.
इस मौके पर इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की नई बिल्डिंग का उदघाटन भी किया जाएगा. इस हाईटेक बिल्डिंग में तमाम सुविधाओं से लैस उत्तर भारत का सबसे खूबसूरत आडिटोरियम भी बना हुआ है.
मंत्री सिद्धार्थनाथ ने पकड़ी सरकारी अस्पताल में दवाओं की गड़बड़ी, कार्रवाई करने के आदेश
इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन देश में मेडिकल की सबसे पुरानी संस्था है. इसकी स्थापना 1918 में हुई थी, जबकि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अभी सिर्फ नब्बे साल पुरानी ही संस्था है. राष्ट्रपति कोविंद समेत बाकी मेहमानों का औपचारिक कार्यक्रम जारी होने के बाद एएमए व प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.
राष्ट्रपति कोविंद व दूसरे मेहमान इस मौके पर एएमए के शताब्दी समारोह पर डाक टिकट जारी करेंगे तो साथ ही इलाहाबाद पर अब तक जारी हुए डाक टिकटों की प्रदर्शनी का उदघाटन भी करेंगे. शताब्दी समारोह इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की नई बिल्डिंग में ही होगा. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाएंगे.
संगम पर पिकनिक मनाने गए छह दोस्त यमुना में डूबे, तीन बचाए गए, तीन की मौत
शताब्दी समारोह सुबह साढ़े नौ बजे से दिन में ग्यारह बजे तक होगा. दोनों गवर्नर व सीएम योगी पहले एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे, उसके बाद उनके साथ एएमए के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन देश की गिनती देश की सबसे पुरानी मेडिकल संस्थाओं में होती है.
मौजूदा समय में इसके तकरीबन चौदह सौ सदस्य है. एएमए के गठन के दस साल बाद इसी से प्रेरणा लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थापना हुई थी. एएमए के संयुक्त सचिव डा० युगांतर पांडेय के मुताबिक़ संस्था ने अपनी नई बिल्डिंग के निर्माण में अट्ठाइस करोड़ रूपये से ज़्यादा खर्च किये हैं.
यूपी में योगी सरकार ने लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बढ़ाई, हर महीने मिलेंगे 20 हजार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)