कांग्रेस को सम्मानजनक सीटें देने का बढ़ता दबाव लालू यादव को बेचैन कर रहा है: सुशील मोदी
डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया, ''लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट शेयरिंग की प्रक्रिया के दौरान भाजपा ने जद-यू के साथ जो समझौता किया है, उससे राजद पर कांग्रेस को सम्मानजनक सीटें देने का बढ़ता दबाव लालू प्रसाद को बेचैन कर रहा है.''
नई दिल्ली: एनडीए में जारी सीट बंटवारे की कवायद के बीच बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरजेडी पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट शेयरिंग की प्रक्रिया के दौरान बीजेपी ने जेडीयू के साथ जो समझौता किया है, उससे आरजेडी पर कांग्रेस को सम्मानजनक सीटें देने का बढ़ता दबाव लालू प्रसाद को बेचैन कर रहा है.
डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया, ''लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट शेयरिंग की प्रक्रिया के दौरान भाजपा ने जद-यू के साथ जो समझौता किया है, उससे राजद पर कांग्रेस को सम्मानजनक सीटें देने का बढ़ता दबाव लालू प्रसाद को बेचैन कर रहा है. उन्हें राजग की नहीं, महागठबंधन की चिंता करनी चाहिए.''
लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट शेयरिंग की प्रक्रिया के दौरान भाजपा ने जद-यू के साथ जो समझौता किया है, उससे राजद पर कांग्रेस को सम्मानजनक सीटें देने का बढ़ता दबाव लालू प्रसाद को बेचैन कर रहा है...... pic.twitter.com/q9Ti70JgFd
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 29, 2018
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार 26 अक्टूबर को दिल्ली में नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई. इसके बाद अमित शाह ने घोषणा की कि बिहार में जेडीयू और बीजेपी बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि एनडीए के बाकी घटक दलों को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. बिहार में एनडीए की घटक दल एलजेपी ने इस फॉर्मूले का स्वागत किया.
वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बारे में उन्होंने कहा कि वे एनडीए में हैं और बने रहेंगे. उधर सोमवार को सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी अध्यक्ष कुशवाहा दिल्ली रवाना हुए. इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वार्ता के टेबल पर वे अपनी बात रखेंगे, सीटों को लेकर मीडिया से वे कोई बातचीत नहीं करेंगे. बता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटे हैं.