(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मोदी ने कानपुर रैली में कहा, 'पूरे सूबे में चल पड़ी है परिवर्तन की आंधी'
कानपुर: यूपी के कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की आंधी चल पड़ी है. उन्होंने कहा कि यूपी का हर नागरिक परिवर्तन के संकल्प के साथ जुट गया है. पीएम मोदी यहां बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे.
पूरे उत्तर प्रदेश में आई है परिवर्तन की आंधी
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ''परिवर्तन की ये आंधी पूरे उत्तर प्रदेश में आई है क्योंकि लोग गुंडागर्दी से तंग आ चुके हैं.'' उन्होंने कहा कि जब तक आप लखनऊ में सरकार नहीं बदलोगे, तब तक आपको इंसाफ नहीं मिल सकता.
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में आपने ऐसी सरकार बनाई जो सरकार गरीबों को समर्पित है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं गरीब, किसान, शोषित, वंचित, महिलाओं को समर्पित हैं.
'हमारा एजेंडा भ्रष्टाचार बंद हो लेकिन उनका एजेंडा है संसद बंद हो'
संसद में शीतकालीन सत्र ना चलने पर पीएम ने कहा, जिन मुद्दों पर सरकार चर्चा चाह रही थी उस चर्चा से भाग रहे थे. जिनको आदत बेइमानी की पड़ी है, उनसे अब देश ज्यादा अपेक्षा नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि हमारा एजेंडा भ्रष्टाचार बंद हो, कालाधन बंद हो, लेकिन उनका एजेंडा है संसद बंद हो.
प्रधानमंत्री ने कहा, ''केंद्र सरकार बेइमानों को ठिकाने लगाने में लगी है, लेकिन विपक्षी दल उन्हें बचाने में लगे हुए हैं.'' उन्होंने कहा कि काला धन, काला मन, काला कारोबर ने ही मध्यम वर्ग का शोषण किया है और गरीबों का हक छीना है.
पीएम ने कहा, ''भारत के लोग सौभाग्यशाली है क्योंकि यहां की 65 फीसदी आबादी युवा है. ऊर्जावान नौजवानों के हाथ में हुनर आ जाए तो वो पूरे देश को ऊर्जा दे सकता है. देश और दुनिया में आने वाले दिनों में जिनके पास युवा शक्ति है वो विश्व में अपनी ताकत दिखा सकता है.'' उन्होंने कहा कि यूपी का गौरव है कि देश को स्थिर सरकार देने का काम किया है.
राजनीतिक दलों को भी कालेधन से मुक्ति
चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों के 2 हजार से ज्यादा के गुप्त चंदे पर रोक लगाने की मांग करने पर प्रधानमंत्री ने कहा, ''मैं चुनाव आयोग का अभिनंदन करता हूं. उन्होंने भी राजनीतिक दलों को भी कालेधन से मुक्ति का आह्वाहन किया है. लोकतंत्र में हम राजनेताओं की और दलों की जिम्मेदारी है कि हम जनता को ईमानदारी की राह पर ले जाएं.''
मोदी ने कहा, ''आए दिन चुनाव के कारण विकास का कार्य रुक जाता है तो क्यों ना विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ हो. भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ लड़ाई हमें जीतनी है. देश को भ्रष्टाचार और काले धन से मुक्त कराना है.''
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से आह्वाहन किया कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए सब नागरिक सैनिक बनकर काम करें. उन्होंने कहा कि वो भी दिन थे जब छोटे लोगों को कोई पूछता नहीं था, आज वही छोटे लोग भी पूछे जाते हैं और पूजे जाते हैं.