लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक बाणसागर नहर परियोजना जो वर्ष 1997 में शुरू की गई थी, उसे पूरा कर लिया गया है. एशिया की सबसे बड़ी इस परियोजना का 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को सिंचाई भवन के सभागार में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना की शुरुआत तत्कालीन बीजेपी शासनकाल में की गई थी. इस परियोजना का मुख्य बांध मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बनाया गया था. वर्ष 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसका उद्घाटन किया था.
परियोजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में 75309 हेक्टेयर जमीन और इलाहाबाद जनपद में 74803 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और लगभग 170000 किसान इससे लाभान्वित होंगे. 5.54 टन खाद्यान्न का अतिरिक्त उत्पादन भी इससे बढ़ेगा.
धर्मपाल सिंह ने बताया कि 171 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली इस नहर की परियोजना में 3420.24 करोड़ रुपए कुल लागत आई है. बैठक के समय सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वाति सिंह और सिंचाई राज्यमंत्री बलदेव ओलख भी मौजूद रहे.
बता दें कि मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के 13वें दौरे पर 14 जुलाई को वाराणसी पहुंच रहे हैं. मोदी इस दौरे में करीब 937 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर वाराणसी की जनता को सौगात देंगे. पीएम अपने संसदीय क्षेत्र सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश को सौगात देने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के इस दौरे में बारिश का खलल किसी भी तरह न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल इंतजाम किए हैं.