पटनाः बिहार के समस्तीपुर से नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद प्रिंस राज को लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) का नियुक्त किया गया. राज ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस, जो कि हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद भी हैं, की जगह ली है. उन्होंने 21 अक्टूबर को समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस प्रत्याशी अशोक राम को पराजित किया है.


समस्तीपुर लोकसभा सीट एलजेपी सांसद और राज के पिता रामचंद्र पासवान के हाल में निधन के कारण खाली हो गयी थी. राज को एलजेपी का प्रदेश अध्यक्ष पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान ने बनाया है और इसकी घोषणा एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की.


चिराग ने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी को संगठनात्मक तौर पर मजबूत करने की दृष्टि से एलजेपी प्रमुख ने कई अन्य व्यक्तियों को भी नियुक्त किया गया है.


उन्होंने कहा कि पार्टी सांसद वीणा देवी (वैशाली) और चंदन कुमार (नवादा) क्रमश: एलजेपी महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रमुख होंगे जबकि पार्टी प्रवक्ता अशरफ अंसारी को एलजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.


बिहार के जमुई लोकसभा सीट से सांसद चिराग पासवान ने दावा किया कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजग 243 में से 225 सीटें जीतेगी.


बिहार उपचुनाव: ओवैसी की पार्टी का खाता खुला, रघुवंश प्रसाद बोले- गैर-बीजेपी दल साथ नहीं होंगे तो कट्टरपंथी ही आएंगे


सत्ता के बंटवारे के लिए महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच मचा घमासान