किसान कल्याण का प्रचार करने वाली बीजेपी किसानों को बोलने नहीं देती- प्रियंका गांधी
किसानों को दिल्ली के बाहर रोके जाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि किसानों की भलाई का प्रचार करने वाली बीजेपी सरकार अन्नदाताओं को बोलने नहीं देती है.
नई दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली पहुंच रहे किसानों को दिल्ली के बाहर रोके जाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि किसानों की भलाई का प्रचार करने वाली बीजेपी सरकार अन्नदाताओं को बोलने नहीं देती है.
उन्होंने ट्वीट कर सवाल भी किया, ' क्या कारण है कि किसानों को दिल्ली आकर अपनी माँग उठाने से रोक दिया जाता है? बीजेपी सरकार अपने प्रचार में तो किसानों की भलाई बताती फिरती है? "
प्रियंका ने यह भी पूछा, 'जब यूपी का किसान कहता है कि उन्हें गन्ने का बकाया चाहिए, कर्जमाफी और बिजली के दाम में कटौती चाहिए तो उन्हें बोलने क्यों नहीं दिया जाता?"
वाराणसी में बाढ़ पीड़ितों से मिले सीएम योगी, कहा- पीएम और यूपी सरकार आपके साथ
जेल में सामान्य कैदियों की तरह रखा गया है चिन्मयानंद को, पीड़िता ने कही ये बात
दरअसल, किसानों-मजदूरों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दिल्ली पैदल मार्च कर आए भारतीय किसान संगठन की 15 में से 5 मांगें सरकार ने मान लीं जिसके बाद किसानों ने अपने आंदोलन को खत्म करने का ऐलान किया.
किसानों को दिल्ली में घुसते ही पर रोक लिया गया था. किसान सैकड़ों की तादाद में दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठ गए थे. उनकी मांगें थी कि सरकार उनसे बात करे या फिर उन्हें दिल्ली के किसान घाट जाने दिया जाए. इसके बाद किसानों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को कृषि मंत्रालय ले जाया गया और जहां उन्होंने अपनी मांगें रखीं.