लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी आने वाले नवरात्रों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस की पूरी टीम गठित कर देंगी. माना जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, और जिलाध्यक्ष सब की घोषणा कर दी जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक़ 13 सितंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस की पूरी टीम की घोषणा होनी थी लेकिन पितृ पक्ष के चलते प्रियंका गांधी ने यह घोषणा रोक दी. उन्होंने कहा कि पितृ पक्ष के बाद जैसे ही नवरात्र शुरू होंगे तो उत्तर प्रदेश कांग्रेस की पूरी टीम की घोषणा कर दी जाएगी.
इससे पहले भी जब जनार्दन द्विवेदी संगठन महासचिव थे तब भी वह हमेशा कहते थे कि कांग्रेस पार्टी कोई भी नियुक्ति पितृ पक्ष के समय नहीं करती.
प्रयागराज में बाढ़ का कहर, एक लाख लोग पलायन के लिए मजबूर, 5 लाख की आबादी हुई प्रभावित
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने लोकसभा चुनावों में हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिलाध्यक्षों की कमेटी को भंग कर दिया था.
नोएडा: मुठभेड़ में एक लाख के ईनामी सहित दो बदमाश गिरफ्तार, 65 लाख की लूट में थी तलाश
इसके अलावा प्रियंका गांधी ने सभी सचिवों को कहा था कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 45 साल तक के लोगों को भी शामिल किया जाए. उत्तर प्रदेश के बाक़ी सीनियर नेताओं ने प्रियंका गांधी को एक बार फिर इस फ़ैसले पर विचार करने को कहा था. लेकिन अब जो प्रदेश कांग्रेस कमेटी बनेगी उसमें 50-55 साल की आयु तक के लोगों को भी शामिल किया जाएगा.
राजस्थान में बीएसपी विधायकों ने थामा कांग्रेस का दामन, मायावती ने बताया विश्वासघात
12 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलायी थी लेकिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर उस बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे. सूत्र बता रहे हैं कि उनका इस्तीफ़ा मंज़ूर कर लिया गया है.