ट्यूमर पीड़ित बच्ची की मददगार बनीं प्रियंका गांधी, प्राइवेट प्लेन से भेजा प्रयागराज से दिल्ली
कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. एक ट्यूमर पीड़ित बच्ची के लिए उन्होंने जो किया है उसे शायद ही उसका परिवार कभी भूल पाएगा.
प्रयागराज: कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. एक ट्यूमर पीड़ित बच्ची के लिए उन्होंने जो किया है उसे शायद ही उसका परिवार कभी भूल पाएगा. उन्होंने बच्ची को खास प्लेन से ना केवल एम्स भिजवाया बल्कि दाखिले के वक्त खुद मौजूद रहने की भी बात कही.
दरअसल इलाहाबाद के कमला नेहरू अस्पताल में ट्यूमर से जूझ रही एक बच्ची पहुंची. इलाज के बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया. इस पर उसके परिजनों ने प्रियंका गांधी से संपर्क किया. जैसे ही ये बात प्रियंका को पता चली उन्होंने तुरंत कांग्रेस नेताओं को मदद के लिए निर्देश दिए.
उन्होंने इलाहाबाद के प्रत्याशी योगेश शुक्ला का प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, हार्दिक पटेल और मोहम्मद अजहरुद्दीन से बच्ची को एम्स पहुंचाने के लिए कहा. इसके तुरंत बाद कांग्रेस के नेताओं ने सभी व्यवस्थाएं कीं.
कांग्रेस पदाधिकारी जितेंद्र तिवारी ने कहा कि निजी विमान छह सीटर होने के वजह से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने बच्ची और उसके माता-पिता के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन और हार्दिक पटेल को भेज दिया.
राजीव शुक्ला खुद ट्रेन से दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली स्थित एम्स में खुद प्रियंका गांधी बच्ची के दाखिले के समय मौजूद थीं. प्रियंका चुनाव प्रचार के वक्त ही बच्ची से मिली थीं और तभी उन्हें बीमारी के बारे में पता चला था.
जब चुनाव प्रचार के दौरान हुआ प्रियंका गांधी का मेनका और वरुण गांधी से आमना-सामना
कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद प्रियंका ने अमेठी के गांव का दौरा किया
यूपी: PM मोदी ने भाषण में कसा राजीव गांधी पर तंज, भड़के राहुल और प्रियंका ने दिया ये जवाब
अमेठी: प्रियंका गांधी ने भाजपा पर लगाया ग्राम प्रधानों को रिश्वत देने का आरोप
रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी ने हाथ में पकड़ा सांप, देखिए वीडियो