अमेठी: चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियका गांधी अमेठी के एक गांव में पहुंचीं और कार्यकर्ताओं का हाल लिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि किसी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा.


कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बृहस्पतिवार को अचानक उत्तर प्रदेश के अमेठी विधानसभा क्षेत्र के त्रिशुंडी गाँव पहुंचीं. प्रियंका कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस की कथित ज्यादती का जायजा लेने के लिए पहुंची थीं.


कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी महासचिव प्रियंका ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने उन्हें बताया कि यह राज्य में कथित गुंडागर्दी का एक उदाहरण था.


कांग्रेस महासचिव ने इस घटना के बारे में पीपरपुर पुलिस थाना प्रभारी से भी बात की. अधिकारी ने प्रियंका को बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गई है और कार्रवाई की जा रही है.


बुधवार को दोनों दलों के कार्यकर्ता गांव में भिड़ गए थे और कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की.